
Chhattisgarh News
बलरामपुर / जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की मौत हो गई है। मौके से ट्रेक्टर चालक फरार हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सनवाल थाना क्षेत्र के पीपरपान गांव में दो युवक ट्रैक्टर में सवार होकर खेत जा रहे थे इस दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके नीचे दबने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम सतीश कुमार ग्राम कुंडपान निवासी बताया जा रहा है। वही हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया हैं। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।