
दो स्कॉर्पियो से पकड़ी गई संदिग्ध रकम
दुर्ग / जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शनिवार को चेकिंग के दौरान दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से 6 करोड़ 60 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। बरामदगी इतनी बड़ी थी कि मौके पर कैश गिनने की मशीन मंगानी पड़ी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों गाड़ियां महाराष्ट्र पासिंग थीं और नकदी को बड़ी ही चालाकी से सीट और डिक्की के नीचे छिपाकर रखा गया था। गाड़ियों में सवार चार लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे गहन पूछताछ जारी है।
कैसे हुआ खुलासा?
कुम्हारी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जब दो संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ियों को रोका गया, तो उनकी तलाशी में सीट के नीचे भारी मात्रा में कैश मिला।
संदेह के आधार पर जब डिक्की खोली गई, तो वहां भी नकदी के बंडल बरामद हुए।
नकदी की गिनती मशीन से
मौके पर नकदी की मात्रा देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। गिनती के लिए मशीन बुलाई गई, जिससे पुष्टि हुई कि कुल ₹6,60,00,000 (छह करोड़ साठ लाख रुपये) जब्त किए गए हैं।
राजनीतिक या कारोबारी कनेक्शन?
सूत्रों की मानें तो इतनी बड़ी नकदी किसी राजनीतिक या कारोबारी लेन-देन का हिस्सा हो सकती है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह रकम किसकी है, कहां से लाई जा रही थी और कहां पहुंचाई जानी थी।
मामला आयकर विभाग को सौंपा गया
कुम्हारी थाना पुलिस ने पूरे मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है। आयकर विभाग अब इस रकम की वैधता और स्रोत की जांच करेगा। फिलहाल पकड़े गए चारों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।