छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Breaking News : अमिताभ जैन बने रहेंगे चीफ सेक्रेटरी, मिला सेवा विस्तार

रायपुर / छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर चल रही अटकलों के बीच बड़ा प्रशासनिक फैसला सामने आया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सेवा विस्तार दे दिया गया है। केंद्र सरकार ने अंतिम समय में उनके कार्यकाल को तीन महीने विस्तार देने की मंज़ूरी दे दी है।
बीते कुछ दिनों से राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ जैसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के नाम चर्चा में थे। माना जा रहा था कि आगामी साय कैबिनेट बैठक में अमिताभ जैन की विदाई के साथ नए मुख्य सचिव का नाम घोषित किया जाएगा। लेकिन अंतिम क्षणों में केंद्र से मिली मंज़ूरी ने पूरे समीकरण को बदल दिया। अब अमिताभ जैन एक्सटेंशन पाने वाले छत्तीसगढ़ के पहले मुख्य सचिव बन गए है।