छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से दुर्व्यवहार मामला: सरपंच पति ने SDM कार्यालय पहुंचकर मांगी माफी

ग्राम सभा के दौरान SIR कार्य में बाधा डालने पर प्रशासन की सख्ती

एमसीबी/ ग्राम पंचायत बिछियाटोला में आयोजित 29 नवंबर 2025 की ग्राम सभा के दौरान SIR कार्य में लगे बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुष्मिता तिवारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से लिया गया है। ग्राम सभा में बाल विवाह मुक्त शपथ कार्यक्रम को लेकर सुष्मिता तिवारी सरपंच सोनकुंवर से चर्चा कर रही थीं, तभी सरपंच पति दीप नारायण ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए सभा की प्रक्रिया में बाधा पहुँचाई और अभद्र व्यवहार किया।

इस घटना से ग्राम सभा की गरिमा भंग होने पर ग्रामीणों और अधिकारियों ने कड़ी नाराज़गी जताई।

पहले भी रोका था SIR पंचनामा हस्ताक्षर

इससे पूर्व भी दीप नारायण द्वारा SIR पंचनामा कार्य में सरपंच को हस्ताक्षर करने से रोकने का मामला सामने आ चुका है। शिकायत मिलने पर केल्हारी तहसीलदार सतरूपा साहू ने हस्तक्षेप करते हुए यह स्पष्ट निर्देश दिए थे कि SIR प्रक्रिया में सरपंच द्वारा हस्ताक्षर अनिवार्य है। कोई भी व्यक्ति शासकीय कार्य में अनधिकृत बाधा नहीं डाल सकता।

SDM कार्यालय में दी मौखिक व लिखित माफी

बीएलओ और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ अभद्रता के बाद सरपंच पति दीप नारायण अनुविभागीय दंडाधिकारी कार्यालय केल्हारी पहुंचे और SDM इंदिरा मिश्रा के समक्ष अपने व्यवहार के लिए मौखिक और लिखित माफी मांगते हुए खेद व्यक्त किया।

भविष्य में सख्त कार्रवाई की चेतावनी

SDM इंदिरा मिश्रा ने माफी स्वीकार करते हुए स्पष्ट रूप से चेतावनी दी कि शासकीय कार्य में लगे किसी भी अधिकारी या कर्मचारी से दुर्व्यवहार, कार्य में अवरोध और दबाव डालने की कोशिश जैसे मामले प्रशासन की नज़र में गंभीर अपराध हैं।
उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति होने पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button