छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH : प्रसव में लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, एएनएम सस्पेंड

छत्तीसगढ़

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही / आदिवासी बहुल मरवाही के निमधा गांव स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता और शिशु की मौत के मामले में लापरवाही सामने आई है। घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उप स्वास्थ्य केंद्र निमधा में पदस्थ एएनएम पुष्पांजलि राठौर को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर की गई।

यह मामला खुरपा गांव की बुधवारिया बाई भैना से जुड़ा है, जिन्हें 10 फरवरी की सुबह 10 बजे प्रसव के लिए निमधा उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया था। प्रसूता को भर्ती होने के बाद लगातार 19 घंटे तक निगरानी में रखा गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव होने के बावजूद केवल इंजेक्शन और दवाओं से ही इलाज चलता रहा। इस दौरान बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी स्पष्ट दिखी, लेकिन फिर भी उसे समय पर जिला अस्पताल रेफर नहीं किया गया। जब स्थिति बेहद गंभीर हो गई और प्रसूता की जान संकट में नजर आई, तब आनन-फानन में रेफर करने का निर्णय लिया गया। रात 3 बजे जब महिला को रेफर किया गया, तब कोई सरकारी वाहन उपलब्ध नहीं था। मजबूर परिजनों ने निजी वाहन की व्यवस्था की और किसी तरह सुबह 4:45 बजे जिला अस्पताल पहुंचे। वहां उसे भर्ती किया गया, लेकिन 5:15 बजे प्रसूता ने दम तोड़ दिया।

डॉक्टरों ने बताया कि उसकी मौत अत्यधिक रक्तस्राव के कारण हुई, और समय पर बेहतर इलाज मिलता तो शायद जान बचाई जा सकती थी। मामले का संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए, जिसमें एएनएम पुष्पांजलि राठौर को लापरवाही का दोषी ठहराया गया। इसके आधार पर उसे निलंबित कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें