छत्तीसगढ़

JANJGIR CHAMPA CRIME : जादू-टोना के शंक में चाचा की निर्मम हत्या, आरोपी भतीजा गिरफ्तार

धारदार हसिया से गला रेतकर हत्या करने वाला आरोपी कुछ ही घंटों में पुलिस के हत्थे चढ़ा

जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां थाना चांपा क्षेत्र के कोटाडबरी में जादू-टोना के संदेह में एक भतीजे ने अपने चाचा की धारदार हसिया से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी को चांपा पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थी लक्ष्मण पाल द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसका पिता रामप्रसाद पाल (निवासी पीपल चौक, कोटाडबरी) घर के पास अकेले रहता था। और पास के शिव मंदिर में पूजा-पाठ करते था। प्रार्थी के बड़े पिता अजीत पाल (63 वर्ष), जो रिश्ते में रामप्रसाद का भतीजा हैं, अक्सर उन्हें टोना-टोटका करने का आरोप लगात था, जिससे उसका ढाबा नहीं चल रहा है, इस बात को लेकर अक्सर विवाद करते था।

दिनांक 21-09-25 को शाम लगभग 7:00 बजे, प्रार्थी की नाबालिग पुत्री ने देखा कि उसके बड़े पापा अजीत पाल, दादा रामप्रसाद पाल पर हसिया से हमला कर रहा है। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो पाया कि रामप्रसाद पाल लहूलुहान अवस्था में सड़क पर पड़े थे। कनपटी और गला कटा हुआ था, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एवं SDOP यदुमणि सिदार को अवगत कराया गया। उनके निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई।

आरोपी घटना के बाद फरार हो गया था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित घेराबंदी कर उसे PIL प्लांट के पास से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने जादू-टोना की शंका के चलते हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार जब्त कर आरोपी (63 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button