छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : 9 साल की बच्ची से बड़े पापा ने किया दुष्कर्म, हत्या की कोशिश

रिश्ते शर्मसार

बालोद / छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 9 साल की मासूम बच्ची के साथ हैवानियत और फिर हत्या की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को किसी और ने नही बल्कि बच्ची के बड़े पापा ने ही अंजाम दिया। आरोपी ने बच्ची को दुर्गा पूजा दिखाने का झांसा देकर अपने साथ स्कूटी से जंगल ले गया। जहां दुष्कर्म करने के बाद उसने सबूत मिटाने के लिए बच्ची का गला दबाकर जान से मारने की भी कोशिश की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, घटना बालोद जिला के गुरूर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित बच्ची तीसरी कक्षा में पढ़ती है। सोमवार 22 सितंबर को नवरात्रि के पहले दिन बच्ची के बड़े पिता जी ने इस घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि शाम के वक्त आरोपी ने बच्ची को दुर्गा पंडाल और मूर्ति दिखाने की बात कहकर अपने साथ स्कूटी पर बैठाकर घर से निकला था। इसके बाद दुर्गा दर्शन कराने के बजाये आरोपी गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल में बच्ची को लेकर पहुंचा। वहां उसने बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया।

इसके बाद इस घटना पर पर्दा डालने और साक्ष्य छिपाने के लिए उसने पीड़ित बच्ची का गला दबाकर हत्या की कोशिश की। घटना से दहशत में आई बच्ची के बेहोश होेने पर आरोपी उसे मरा समझकर जंगल में ही छोड़कर फरार हो गया। देर शाम तक जब बच्ची घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। शाम 7 बजे जंगल में पड़ी बच्ची को होश आया। जंगल के पास ही गांव में दुर्गा पंडाल से आ रहे जसगीत की आवाज सुनकर वह वहां पहुंची। पीड़ित बच्ची ने रोते-बिलखते ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी।

उसने बताया कि उसके बड़े पिता ने उसके साथ गंदी हरकत की और गला दबाकर मारने की कोशिश की। ग्रामीणों ने तुरंत बच्ची के परिजनों को सूचित किया। उधर इस घटना की सूचना मिलते ही गुरुर पुलिस हरकत में आई। पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट और दुष्कर्म का अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button