छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : बच्चों और महिलाओं की अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने महिलाओं और बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस मुख्यालय रायपुर से एक टीप लाइन वर्ष 2024 में पुलिस अधीक्षक जशपुर को प्राप्त हुई थी, जिसमें थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत आरोपी हेमंत वर्मा के द्वारा महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया साइट फेस बुक पर अपलोड करना पाया गया था, उक्त टीपलाइन पर कार्यवाही हेतु साइबर सेल जशपुर के माध्यम से प्रतिवेदन थाना पत्थलगांव को प्रेषित किया गया था, जिस पर जांच उपरांत महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करना पाए जाने पर,आरोपी हेमंत वर्मा के विरुद्ध थाना पत्थलगांव में आई टी एक्ट की धारा 67,67( ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था।

पुलिस के द्वारा लगातार मामले में आरोपी हेमंत वर्मा की पतासाजी की जा रही थी, जो कि पत्थलगांव क्षेत्र से फरार था, पुलिस के द्वारा पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से आरोपी हेमंत वर्मा को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा था साथ ही पुलिस की मुखबिरी तंत्र को भी सक्रिय किया गया था। इसी दौरान दिनांक 03.08.25 को पुलिस को पता चला कि उक्त मामले का आरोपी हेमंत वर्मा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कचना थाना खम्हार डीह रायपुर में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा निर्देश पर थाना पत्थलगांव से पुलिस टीम रायपुर रवाना होकर, आरोपी हेमंत वर्मा को हिरासत में लेकर वापस लाई।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी हेमंत वर्मा ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसके द्वारा वर्ष 2022 में महिलाओं व बच्चों से संबंधित अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया साइट फेस बुक पर अपलोड किया गया था। पुलिस के द्वारा आरोपी हेमंत वर्मा के कब्जे से। मोबाइल फोन को भी जप्त कर लिया गया है। व प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

Related Articles

Back to top button