Crime

CHHATTISGARH CRIME NEWS : जादू-टोने के शक में महिला की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Crime

खैरागढ़ / आज के दौर में भी अंधविश्वास और जादू टोने का प्रभाव इस कदर हावी है कि लोग किसी की जान लेने में भी नहीं बाज आ रहे हैं। खैरागढ़ जिले में ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां जादू टोने के शक में महिला की हत्या कर दी गई। खैरागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भरदकला में 15 मार्च को हुए अधेड़ महिला की हत्या का खुलासा खैरागढ़ पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने महज 8 घण्टे में हत्या की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। मामले का खुलासा खैरागढ़ एसपी त्रिलोक बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस कर किया।

cg1 13 Console Crptech

एसपी के मुताबिक, पूरा मामला अंधविश्वास से जुड़ा है। आरोपी सोहन बघेल की बहन पिछले साल से बीमार थी कई जगह इलाज कराने के बाद भी तबियत ठीक नही हो रहा था। 14 मार्च को रात में आरोपी की बहन की अचानक तबियत बिगड़ी इसके बाद आरोपी के बहन ने मृतिका मिलवंतीन का नाम लिया। अंधविश्वास की पराकाष्ठा देखिए सोहन का पूरा परिवार बहन की बीमारी की वजह मिलवनतींन बाई को मानता था

मिलवनतींन बाई पर सोहन बघेल जादू टोना करने का शक करता था सोहन की बहन पिछले एक साल से बीमार चल रही थी, लेकिन किसी अच्छे डॉक्टर की सलाह लेना छोड़ सोहन और उसका परिवार बैगा गुनिया के चक्कर में पड़ गया। बहन की बीमारी में तो सुधार नहीं आया, उल्टा उसकी हालत और बिगड़ने लगी।

पुलिस के मुताबिक, सोहन बघेल की बहन की बिगड़ी हालत का ज़िम्मेदार मिलवनतींन बाई को ही मानकर सोहन ने उससे बदला लेने की ठानी। 15 मार्च को सुबह 8 बजे के आसपास मृतिका मिलवंतीन के बहु बेटा खेत जाने के लिए निकले तब आरोपी सोहन बघेल पंचायत के पास खड़ा था। घर मे मृतिका मिलवंतीन को अकेली देख सोहन जान से मारने की नीयत से गुस्से में उसके घर पहुंचा और महिला का गला दबाना शुरू कर दिया जिससे मिलवंतीन बेहोश हो गई। उसके बाद चूल्हे के पास रखे हसिया से आरोपी ने मिलवंतीन पर ताबड़तोड़ वार कर गला और सीना काट दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मिलवंतीन की हत्या करने के बाद जब आरोपी उसके घर से बाहर निकल रहा था तभी गांव के एक युवक ने आरोपी को मृतिका के घर से बाहर निकलते हुए देखा था।

image 2024 03 16T154732.739 768x432 1 Console Crptech

आरोपी अपने घर पहुंचने के बाद अपनी दादी को बाकायदा बताया कि मैंने मिलवंतीन का गेम कर दिया है। जिसके बाद वारदात के समय उपयोग किये गए खून से सना जूता, पेंट को बाड़ी में जला कर आरोपी राजनांदगांव में छिप गया। खैरागढ़ पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में आरोपी सोहन बघेल 19 साल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले को सुलझाने में खैरागढ़ पुलिस व सायबर सेल की बड़ी भूमिका रही।

लेकिन इस पूरे मामले में सोचने वाली बात ये है कि अंधविश्वास और जादू टोने की भ्रांतियां और कब तक समाज में फैली रहेगी और कब तक केवल किसी के शक करने मात्र से किसी की हत्या की जाएगी

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें