CHHATTISGARH CRIME NEWS : हैवान बना बेटा, हथौड़े से की मां की हत्या, पत्नी पर भी हमला, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Son Kills Mother
रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक सनकी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, बेटे ने अपनी मां से कुत्ता खरीदने के लिए 200 रुपये मांगे थे. मां ने बेटे को पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बेटे ने गुस्से में अपनी मां की हथौड़ी से वार कर हत्या कर दी और पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद आरोपी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। यह घटना उरला थाना क्षेत्र के नागेश्वर नगर की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी प्रदीप देवांगन (45 साल) अपने परिवार के साथ नागेश्वर नगर में रहता है। आरोपी ने अपनी मां गणेशी देवांगन (70 साल) से 200 रुपये कुत्ता खरीदने के लिए मांगे थे। पैसा न होने की वजह मां ने उसे देने से मना कर दिया. जिसके बाद कुत्ता लेने की जिद्द में अड़े बेटे ने गुस्से में आकर अपनी मां पर हथौड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस दौरान आरोपी की पत्नी रामेश्वरी देवांगन (35 साल) ने अपने पति को रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी इतने गुस्से में था कि उसने अपनी पत्नी पर भी हमला कर दिया।
वारदात के समय आरोपी का 15 वर्षीय बेटा भी घर पर मौजूद था। उसने साहस दिखाते हुए अपने पिता से हथौड़ी छीना और बाहर भागकर पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, आरोपी फरार हो चुका था। घायल मां को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। वहीं पत्नी का इलाज जारी है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उरला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं।