
Breaking News
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही / छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। गौरेल तहसील में पदस्थ राजस्व निरीक्षक (RI) को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी आरआई बटांकन, सीमांकन और बेदखली के लिए 50,000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था। फरियादी ने इस संबंध में ACB से शिकायत की थी, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान ACB टीम ने संतोष कुमार चन्द्रसेन को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।