JANJGIR CHAMPA CRIME NEWS : 2.50 लाख के सागौन लकड़ी के साथ वाहन चालक गिरफ्तार
Chhattisgarh
जांजगीर- चांपा / जिले में सागौन तस्करों द्वारा बेशकीमती सागौन की तस्करी करने के लिए नित नये-नये तरीकों का प्रयोग किया जा रहा है। इस बार सागौन तस्करों द्वारा पिकअप वाहन में सागौन का लट्ठा भरकर परिवहन कर ले जा रहा था। इस दौरान पुलिस की मुस्तैदी से तस्करी कर रहे वाहन और वाहन चालक को धर दबोचने में बिर्रा पुलिस सफल रही है। जप्त लकड़ी की कीमत 2 लाख 50 हजार बताई जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AH, 6975 के चालक उत्तम कुमार साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ढनगन थाना डभरा जिला सक्ती द्वारा अवैध रूप से 13 नग सागौन का लट्ठा परिवहन कर ले जा रहा था। मुखबीर से सूचना मिलने पर ग्राम करही में सागौन लकड़ी ले जा रहे वहान को पकड़कर जप्त किया। जप्त सागौन लकड़ी की कीमत 2,50,000 रुपए बताई जा रही है। वही पुलिस ने जिले के वन विभाग को अग्रिम कार्यवाही के लिए जानकारी भेज दी है।