छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : पिता के साथ मिलकर प्रेमिका ने कर दी प्रेमी की हत्या

Murder 

जिस्म की चाह में प्यार के दर्दनाक अंत का एक मामला सामने आया है। बार-बार संबंध की चाह रखने वाले प्रेमी को उसकी प्रेमिका ने पिता के साथ मिलकर दर्दनाक मौत की सजा दे दी. प्रेमिका ने अपने प्रेमी को संबंध बनाने का झांसा देकर अपने घर बुलाया और पिता के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. प्रेमी के कपड़े घर से कुछ किलोमीटर दूर जला दिए और उसकी लाश को जंगल के नाले में फेंक दिया और उस पर टूटी हुई डालियां ढक दी, जिससे हत्या का राज न खुले. लेकिन कहते हैं कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और गुनहगार कितना भी होशियार क्यों न हो, कोई न कोई सबूत जरूर छोड़ता है… हुआ भी कुछ ऐसा ही, हत्या के इस मामले में पिता-पुत्री की चालाकी नहीं चली और पुलिस ने सुलझा लिया है।

cg murdr Console Crptech

Crime News : राजनांदगांव वनांचल के खड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ागांव में एक युवक की लाश बांसकूप जंगल में खून से लथपथ हालत में मिली थी। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने मृतक युवक के प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान प्रेमिका ने अपने पिता के साथ मिलकर प्रेमी की डंडा से हमलाकर हत्या कर शव को जंगल में फेंकने की बात कबूल की। पुलिस आरोपी प्रेमिका व उसके पिता को गिरतार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, ग्राम घोड़ागांव निवासी सुनील कुमार उईके 22 जनवरी को किसी मामले में कोर्ट जाने घर से निकला था। दूसरे दिन घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने थाने में गुम इंसान का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने लापता सुनील की खोजबिन शुरू की इस दौरान होने के बाद उसकी मोबाइल लोकेशन और सीडीआर जांच में पता चला कि खड़गांव थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ागांव निवासी सीमा उइके ने 22 और 23 जनवरी की रात को सुनील के मोबाइल पर फोन किया था, जिसके बाद से उसका फोन बंद हो गया। वहीं पुलिस को 1 फरवरी को सुनील की लाश ग्राम घोड़ागांव के बांसकूप जंगल में मिली थी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी थी। पुलिस ने संदेही प्रेमिका कुमारी सीमा उईके व उसके पिता नवल साय उईके से पूछताछ की। पूछताछ में प्रेमिका सीमा उइके ने प्रेमी सुनील कुमार पर मना करने के बाद भी बार-बार मिलने आना व शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने से आक्रोशित होकर अपने पिता के साथ मिलकर योजना बनाकर प्रेमी सुनील को अपने घर में बुला डंडा से हमला कर हत्या करने व लाश को जंगल में फेंकने की बात कबूल कर ली।

पूछताछ में आरोपी प्रेमिका ने बताया कि 22 जनवरी को वह प्रेमी सुनील उईके को फोनकर अपने घर बुलाया। बैठे हालत में उसके पिता ने उस पर पीछे से डंडा में हमला कर दिया। हमला से सुनील की मौत हो गई। दोनों पिता-पुत्री ने सुनील के शव को घोड़ागांव कुमुरकट्टा रोड पर बांसकूप के जंगल में नाली पर फेंक कर उससे उस पर पेड़ की शाखा को रखकर छिपा दिया था। वहां से लगभग 600 मीटर की दूरी पर जंगल में मृतक के कपड़े को जला दिया था। पुलिस दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें