छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH CRIME NEWS : खाना नहीं बनाने पर पति ने की पत्नी की हत्या

शव के पास बैठा रहा आरोपी, पड़ोसियों को गुमराह किया, गले पर चोट के निशान से खुला राज..

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। खाना नहीं बनाने पर नाराज पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात तखतपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा चौकी के ग्राम तेंदुआ की है। घटना के बाद आरोपी पति ने लोगों और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और कहा कि पत्नी की मौत गिरने से हुई है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम तेंदुआ निवासी मिथुन मेहर (40 वर्ष) किसान है। वह अपनी पत्नी सीमा मेहर (30 वर्ष) के साथ गौरा-गौरी पूजा देखने गया था। पूजा से लौटने के बाद जब पत्नी ने रात का खाना नहीं बनाया, तो मिथुन गुस्से में आगबबूला हो गया। पहले दोनों के बीच झगड़ा हुआ, फिर पति ने मारपीट करते हुए गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी पत्नी के शव के पास बैठा रहा और सुबह पड़ोसियों को बताया कि वह गिर गई थी, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस की जांच में खुली सच्चाई

रविवार को सूचना मिलने पर जूनापारा चौकी प्रभारी एसआई संजीव सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा कार्रवाई के दौरान महिला के गले पर चोट के निशान मिले, जिससे पुलिस को हत्या का शक हुआ। संदेही पति से जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने गुस्से में आकर पत्नी का गला दबा दिया था।

पुलिस ने आरोपी मिथुन मेहर के खिलाफ हत्या (IPC की धारा 302) और अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button