CHHATTISGARH : तालाब में डूबने से शावक हाथी की मौत, वन विभाग सतर्क, जांच जारी

रायपुर / तमनार वन परिक्षेत्र के ग्राम गौरमुडी स्थित निस्तारी तालाब में सोमवार तड़के लगभग एक वर्ष के शावक हाथी की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीट ऑफिसर सरायपाली सहित वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और प्रारंभिक जांच कर मृत्यु की पुष्टि की।
वन परिक्षेत्र अधिकारी तमनार के अनुसार मृत शावक की आयु लगभग एक वर्ष आंकी गई है। तालाब वन क्षेत्र से लगभग दो किलोमीटर दूर स्थित है। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया गया है कि शावक रात 3 से 4 बजे के बीच पानी में फिसलकर तालाब में गिर गया, जिससे उसकी मृत्यु हुई।
घटना के समय क्षेत्र में लगभग 34 हाथियों का बड़ा समूह मौजूद था। वन विभाग का फील्ड स्टाफ पूरी रात दल की गतिविधियों पर नजर रख रहा था और वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार जानकारी भेज रहा था। घटना की सूचना मिलते ही वन अमला तत्काल स्थल पर पहुँच गया। मृत हाथी का पोस्टमार्टम पशु चिकित्सकों की उपस्थिति में कराया गया तथा आवश्यक विधिक प्रक्रियाएँ पूरी करने के बाद शव को दफनाया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि हाथियों के समूह की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके।





