Chhattisgarh Election 2023 : पाटन सीट से अमित जोगी ने भरा नामंकन
Chhattisgarh election 2023
दुर्ग / हाई प्रोफाइल सीट पाटन में एक नया मोड़ आ गया है, अब यहां से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सुप्रीमो अमित जोगी ने नामांकान दाखिल कर दिया है, पाटन विधानसभा क्षेत्र से सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन का काम शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में आज सोमवार को राज्य के पाटन विधानसभा सीट से अमित जोगी ने नामांकान दाखिल कर दिया है। बतादें कि इस सीट से सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं वहीं बीजेपी से दुर्ग सांसद विजय बघेल बीजेपी उम्मीदवार हैं। बता दे कि विजय बघेल, सीएम भूपेश बघेल के भतीजे हैं नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अमित जोगी ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ चुनाव लड़ने चुनावी मैदान में आए हैं।
नामांकन के बाद इसकी जानकारी देते हुए अमीत जोगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर एक पोस्ट साझा किया. इसमें उन्होंने लिखा कि, मैंने पाटन से आज अपना नामांकन भरा है। ये चुनाव भूपेश नही ‘भ्रष्टाचार’ के विरुद्ध है। यह एक ताकतवर दाऊ परिवार बनाम पाटन के गरीब, अनुसूचित जाति-जनजाति, अतिपिछड़ा वर्गों के ‘अधिकार’ का चुनाव है।
अमीत जोगी ने आगे लिखा कि, मैं तो केवल चेहरा हूं। प्रत्याशी तो पाटनवासी हैं. प्रत्याशी तो पीएससी घोटाला पीड़ित हैं, आवास पीड़ित हैं, वादाखिलाफी पीड़ित हैं, नियमितीकरण पीड़ित हैं, शराबबंदी पीड़ित हैं. मैं तो भ्रष्टाचार के विरुद्ध, इन सभी पीड़ितों का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं।