CHHATTISGARH : पूर्व छात्र नेता नरेंद्र सोनी ने ली भाजपा की सक्रिय सदस्यता
खैरागढ़ / भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही सदस्यता अभियान 15 नवंबर तक चलाई जा रही है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सक्रिय सदस्य बनने के लिए निर्धारित मापदंड पूर्ण करने की अवधि भी 15 नवंबर तक है। जिसके चलते खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले में अभी तक सैकड़ो सक्रिय सदस्य बन चुके हैं इसी क्रम में पूर्व छात्र नेता रहे नरेंद्र सोनी ने भी सक्रिय सदस्य बनने का मापदंड पूर्ण करके जिलाध्यक्ष घम्मन साहू के समक्ष सक्रिय सदस्यता ग्रहण की।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पश्चात नरेंद्र सोनी 2001में रानी रश्मि देवी महाविद्यालय में प्रथम छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे जो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले निर्वाचित हुए थे जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी इस दौरान उन्होंने अपने सरल व्यवहार से छात्रों के साथ-साथ राजनेताओं के दिल में भी जगह बना ली थी नरेंद्र सोनी ने छात्र संघ अध्यक्ष रहते हुए छात्रहित में कई कार्य किये हैं।
नरेंद्र सोनी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं प्रधानमंत्री मोदी जिस तरह से राष्ट्र हित में कार्य कर रहे हैं उनसे प्रेरणा लेकर हम सभी को अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपाप्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को गिनाते हुए बताया है कि सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर भाजपा सरकार कार्य कर रही है जिसे देखते हुए अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता लेनी चाहिए।