छत्तीसगढ़

IPS रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने की शिकायत

पुलिस महकमे में हड़कंप

रायपुर / छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में एक बार फिर सनसनी मच गई है। 2003 बैच के आईपीएस अधिकारी और वर्तमान में चंदखुरी पुलिस प्रशिक्षण अकादमी के निदेशक रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगा है। वहीं, इस मामले में आईपीएस डांगी का कहना है कि महिला उन्हें बदनाम करने और ब्लैकमेल करने के लिए ये सब कर रही है। फिलहाल डीजीपी ने शिकायत की जांच के निर्देश दिए है।

सूत्रों के अनुसार, एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी ने वरिष्ठ अधिकारियों से लिखित शिकायत कर आरोप लगाया है कि डांगी पिछले सात वर्षों से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। शिकायत के बाद विभागीय स्तर पर प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शिकायत के बाद कुछ डीएसपी और टीआई स्तर के अधिकारी महिला पर समझौते का दबाव बना रहे हैं। वहीं, पीड़िता ने दावा किया है कि उसके पास आईपीएस के खिलाफ डिजिटल साक्ष्य मौजूद हैं।

शिकायत में कहा गया है कि रतनलाल डांगी से पीड़िता की पहचान वर्ष 2017 में हुई थी, जब वह कोरबा एसपी थे। इसके बाद दंतेवाड़ा, राजनांदगांव और बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान भी संपर्क बना रहा। आरोप है कि डांगी वीडियो कॉल के ज़रिए उत्पीड़न करते थे और नक्सल क्षेत्र में तबादले की धमकी देकर दबाव बनाते थे।

वही आईपीएस रतनलाल डांगी ने इसकी शिकायत डीजीपी से की है। उन्होंने इस प्रकरण की जांच की बात कही है। चूंकि मामला पुलिस महकमें से जुड़ा है लिहाजा डीजीपी की तरफ से इस मामले की जल्द जांच कराई जा सकती है।
आईपीएस रतनलाल डांगी का कहना हैं कि, यह प्रकरण ब्लैकमेल से जुड़ा हुआ है। खुद को पीड़ित बताने वाली महिला उन्हें लम्बे वक़्त से ब्लैकमेल कर रही है ।

हालांकि पुलिस मुख्यालय या राज्य सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। सूत्र बताते हैं कि यदि आरोपों में सच्चाई पाई गई, तो यह मामला विभाग की छवि और अधिकारी के करियर दोनों के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।

Related Articles

Back to top button