छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH LIQUOR SCAM : रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा की रिमांड 6 दिन बढ़ी

Chhattisgarh

रायपुर /छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाला मामले में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा की रिमांड 6 दिन और बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि पूछताछ में घोटाले से संबंधित अन्य तथ्य सामने आ सकते हैं। ईडी (ED) ने पांच दिन की रिमांड खत्म होने के बाद टुटेजा को सोमवार को रायपुर की स्पेशल को कोर्ट में पेश किया था। जहां दोनों पक्षों की बहस पूरी होने के बाद न्यायालय ने छह दिन रिमांड बढ़ाने का फैसला लिया है।

anil tuteja Console Crptech

ED के वकील सौरभ पांडेय ने बताया कि कोर्ट ने दोनों पक्षों के तर्कों को सुनने के बाद टुटेजा की रिमांड 4 मई तक बढ़ा दी है। उन्होंने बताया कि टुटेजा से पूछताछ के दौरान कई जानकारियां मिली हैं। हमारे पास सबूत मौजूद हैं, उन्हें सामने बैठाकर कन्फर्म करेंगे। कुछ डिजिटल एविडेंस भी हैं, इन्हें भी उनसे कन्फर्म कराना बचा है। उन्होंने बताया कि सबूत काफी मात्रा में हैं, इसलिए हमें समय लग रहा है। इसी सबके लिए समय मांगा गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें