छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH LOK SABHA ELECTION 2024 : छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में शाम 5 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान

Chhattisgarh

रायपुर / छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान का समय खत्म हो चुका है। अब जो लोग कतार में लगे हुए हैं वही मतदान कर सकेंगे। सुबह 6 बजे से वोटर्स पोलिंग बूथ के बाहर लाइन में लगे नजर आए लगभग सभी लोकसभा सीटों के मतदान केंद्रों में यही स्थिति नजर आई। छत्तीसगढ़ की सभी 7 लोकसभा सीटों पर शाम बजे तक 66.87 प्रतिशत मतदान हुआ है।

IMG 20240507 WA0300 Console Crptech

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों में वोटिंग का समय खत्म चुका है। छत्तीसगढ़ की 7 लोकसभा सीट रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, दुर्ग, रायगढ़, सरगुजा और जांजगीर-चांपा में वोटिंग हुई हैं। सात लोकसभा सीटों में 168 प्रत्याशी मैदान पर हैं। इन लोकसभा क्षेत्रों में मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 39 लाख 01 हजार 285 है।

चुनाव आयोग ने शाम 5 बजे के आंकड़े जारी कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार छतीसगढ़ की 7 सीटों पर अब तक 66.87 % मतदान हुआ है। अब तक बिलासपुर में सबसे कम 60.05 % मतदान हुआ है। वहीं सबसे ज्यादा मतदान रायगढ़ में 75.84 % हुआ है।

छत्तीसगढ़ में शाम 5 बजे तक 66.87%  मतदान

बिलासपुर लोकसभा – 60.05 %

दुर्ग लोकसभा – 67.33 %

जांजगीर-चांपा लोकसभा – 62.44 %

कोरबा लोकसभा – 70.60 %

रायगढ़ लोकसभा – 75.84 %

रायपुर लोकसभा – 61.25 %

सरगुजा लोकसभा – 74.17 %

किस लोकसभा सीट में हैं कितने प्रत्याशी

रायपुर – 38

बिलासपुर – 37

कोरबा – 27

दुर्ग – 25

रायगढ़ – 13

सरगुजा – 10

जांजगीर-चांपा – 18

आपको बताते चले कि, असम की 4, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, बिहार की 5, पश्चिम बंगाल की 4, गोवा की 2 और दादर-नगर हवेली और दमन-द्वीप की 2 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें