
मां अन्नधरीदाई मंदिर में आशीर्वाद लेकर विधायक राघवेन्द्र सिंह ने किया सीसी रोड का भूमिपूजन
जांजगीर-चांपा / जनपद पंचायत बलौदा के अधीनस्थ ग्राम पहरिया में विधायक निधि से बनने वाले 6 लाख रुपए लागत के सीसी रोड का भूमिपूजन विधायक राघवेन्द्र कुमार सिंह ने ग्रामवासियों, पंचायत प्रतिनिधियों एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया।
भूमिपूजन से पूर्व विधायक ने मां अन्नधरीदाई के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें विधायक इसलिए चुना है ताकि वे उनके सुख-दुख में सहभागी बन सकें और मूलभूत समस्याओं का निराकरण कर सकें। उन्होंने आश्वासन दिया कि ग्रामवासियों की समस्याओं का एक-एक कर समाधान किया जाएगा।
विधायक ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बिजली बिल 400 यूनिट तक आधा कर दिया था, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने इसे घटाकर 100 यूनिट कर दिया है, जिससे उपभोक्ताओं का बिल डेढ़ गुना बढ़ गया है। वहीं, महिलाओं द्वारा मंच निर्माण की मांग पर विधायक ने सहमति दी।
कार्यक्रम में सरपंच रजनी विकातमाथुर, पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदा कन्हैया राठौर, अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सदन यादव, पूर्व सरपंच दिनेश मिरी, मार्कण्डेय साहू, कृष्णा केवट, सुरेन्द्र साहू, बनवासी बिंझवार, सहेत्तर केवट, ईश्वरी साहू, पिताम्बर कुरे, महेत्तर, गोपी लहरें, जानकी बाई, रूखमणी, सरोजनी, गौरी, शिवकुमारी, प्रेम बाई, वृहस्पत सिंह, दाऊराम साहू, पंचराम, निर्मल बिंझवार, मनमोहन सिंह, हेमलाल, अशोक साहू, उकेश, रामकुमार महराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
इसके बाद विधायक मां मनका दाई मदनपुर गढ़ पहुंचे, जहां महिलाओं ने एक भवन निर्माण की मांग रखी, जिस पर विधायक ने सहमति प्रदान की।





