
जुआ विवाद से खून!
रायपुर / दिवाली के दूसरे दिन राजधानी रायपुर से दिल दहला देने वाला मामल सामने आया है, यहां बीएसयूपी कॉलोनी, भटगांव में 100 रुपए के लेन-देन को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, कुछ युवक जुआ खेल रहे थे, तभी दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान सूरज यादव (23) और उनके भाई मदन यादव (31) ने ताहिर हुसैन के सीने और पेट पर कैंची से वार किया। घायल ताहिर को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना के कुछ ही घंटे बाद दोनों आरोपी भाइयों को हिरासत में ले लिया गया। मामले में पुरानी बस्ती थाना, अपराध क्रमांक 438/25, धारा 103(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक विवेचना जारी है, और दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का बयान
“दोनों आरोपी राजधानी रायपुर के उसी इलाके के निवासी हैं। हिरासत में पूछताछ जारी है।” — सीएसपी राजेश देवांगन
वहीं स्थानीय लोग इस घटना से शocked हैं और मांग कर रहे हैं कि इस तरह के झगड़े और हिंसा पर कड़ी कार्रवाई की जाए।