छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NAXALITES ENCOUNTER : सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 महिला सहित सात नक्सली ढेर

Chhattisgarh

नारायणपुर / छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा पर मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें 7 नक्सली मारे गए। इनमें 2 महिलाएं शामिल हैं।
नक्सलियों की मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और विशेष कार्य बल (STF) के साथ हुई। नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

images 54 Console Crptech

मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मुठभेड़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और विशेष कार्य बल (STF) के साथ हुई। नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और एक AK-47 बरामद हुई है। सुरक्षा बलों की ओर से तलाशी अभियान अभी जारी है।

दरअसल, पुलिस को अबूझमाड़ इलाके के टेकामेटा में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सोमवार देर शाम तलाशी अभियान शुरू हुआ। मंगलवार सुबह जब सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी गोलीबारी की। जिसमे 2 महिला सहित 7 नक्सली मारे गए। मौके पर नक्सलियों के बड़े नेता भी मौजूद थे। हालांकि, अभी शवों की पहचान नहीं हुई है। विस्तृत जानकारी सर्चिंग अभियान पूरा होने के बाद अलग से जारी की जाएगी

ज्ञात हो की कुछ दिनों पहले ही जवानों ने कांकेर जिले के छोटे बेठिया में 29 नक्सलियों को मार गिराया था।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें