CHHATTISGARH NEWS : 51 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

जशपुर / छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने ‘ऑपरेशन आघात’ के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 51 लाख रुपये की अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। पुलिस ने एक ट्रक से 734 कार्टून में कुल 6,588 लीटर शराब बरामद की और इस सिलसिले में राजस्थान के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह जशपुर पुलिस की तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले भी पुलिस दो ट्रकों से करोड़ों रुपये की अवैध शराब जब्त कर चुकी है।
दरअसल, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक क्रमांक UP12AT1845 में अवैध शराब ले जाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नेशनल हाईवे 43 पर ग्राम आगडीह के पास नाकेबंदी की और संदिग्ध ट्रक को रोक लिया। तलाशी के दौरान ट्रक के ट्रॉली में छिपाकर रखी गई भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली, जिसे जब्त कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक चिमा राम (26), निवासी बाड़मेर, राजस्थान को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह ट्रक चंडीगढ़, पंजाब से रांची, झारखंड तक ले जाने के लिए 45,000 रुपये दिए गए थे। वहां से कोई और व्यक्ति इस ट्रक को बिहार ले जाने वाला था। पुलिस को संदेह है कि इस तस्करी में एक बड़ा अंतरराज्यीय सिंडिकेट शामिल है। पुलिस इसकी जांच कर रही है और सिंडिकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।