छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : कूलर का प्लग लगाते समय करंट लगने से 6वीं की छात्रा की मौत

बिलासपुर / छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 6वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद छात्रा को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना कोनी क्षेत्र के सेमरताल की है. पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार, कोनी थाना क्षेत्र के सेमरताल निवासी रमेश धीवर की 11 वर्षीय बेटी दीपा धीवर कक्षा छठवीं में पढ़ती थी। शुक्रवार शाम दीपा कूलर चालू करने के लिए प्लग लगा रही थी, तभी करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी। उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button