CHHATTISGARH NEWS : झोपड़ी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन लोगों की जिंदा जलकर हुई मौत
Chhattisgarh News
कर्वधा / जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां नागाडबरा गांव के एक झोपड़ी में आग लगने से एक ही परिवार के तीन बैगा आदिवासियों की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। यह मामला कुकदुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत माठपुर अंतर्गत आने वाले नागाडबरा बस्ती में बीती रात बुधराम 35 वर्ष, हिरमतीन बाई 32 वर्ष और उनके 8 वर्षीय पुत्र जोन्हू की अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लगने से जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि, बीते दिन ये तीनों किसी परिजन के घर आयोजित छठी कार्यक्रम में गए हुए थे, जहां से रात लगभग 12 बजे लौटे थे। सोमवार सुबह गांव वालों ने जब झोंपड़ी की हालत देखी तो हैरान रह गए। सब कुछ जलकर स्वाह हो चुका था। वहीं तीनों के शव भी झुलसे पड़े थे। जिसके बाद लोगों ने घटना की सूचना कुकदुर पुलिस को दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर शवों के करीब एक गैस सिलेंडर के अलावा चूल्हा को देखने के बाद प्रथमदृष्टया यह मामला गैस सिलेंडर में आग लगने के कारण हुई दुर्घटना का लगता है, फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।