छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : ट्यूशन से लौट रही छात्रा को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्का जाम

Chhattisgarh

दुर्ग / जिले के अंजोरा में ट्यूशन से घर लौट रही छात्रा को एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं 2 अन्य छात्राएं घायल हैं। सूचना पर अंजोरा पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं मृत छात्रा के परिजनों ने ग्रामीणों के साथ चक्काजाम भी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना अंजोरा थाना स्थित थनोद मोड़ के पास की है। ग्राम चंगोरी निवासी ओजस्वी पारकर (13) आठवीं की कक्षा में पढ़ाई करती थी। वह अपने घर से ट्यूशन के लिए अंजोरा गई थी। शनिवार की सुबह ट्यूशन के बाद वह अपने घर चंगोरी जा रही थी, साथ में दो सहेलियां भी थीं।

बताया जा रहा है कि तीनों अपनी-अपनी साइकिल से जा रहे थे। इसी बीच विपरीत दिशा से भूसा लोड ट्रक ने छात्रा ओजस्वी को अपनी चपेट में ले लिया। वह साइकिल समेत ट्रक के नीचे आ गई। वहीं उसकी 2 सहेलियां ठोकर लगने से दूर जाकर गिरीं। उन्हें भी चोटें आई है। घटना के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने परिजनों के साथ ट्रक के सामने धरने पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है। उनकी मांग है कि आरोपी ट्रक चालक पर कार्रवाई की जाए। पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए। मौके पर पुलिस बल भी तैनात है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें