
रायपुर / राज्य में आर्थिक अपराधों और भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को ACB (भ्रष्टाचार निवारण ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) ने बड़ी कार्रवाई की। दो अलग-अलग मामलों में इन एजेंसियों ने कुल 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की हैं।
राजधानी सहित तीन जिलों में EOW की छापेमारी
EOW ने राज्य के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर जिलों में शराब व्यापार से जुड़े कारोबारियों के 10 ठिकानों पर समन्वित छापेमारी की। रायपुर के रायपुरा स्थित शिव विहार कॉलोनी में शराब कारोबारी अवधेश यादव के निवास पर दबिश दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये कार्रवाई शराब वितरण और विपणन में हुई कथित वित्तीय अनियमितताओं के मद्देनज़र की गई है। संबंधित कारोबारियों पर टैक्स चोरी, बेनामी संपत्ति और अवैध लेन-देन के आरोपों की जांच जारी है।
अकलतरा में कोयला कारोबारी के निवास पर EOW की कार्रवाई
वहीं जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में EOW की टीम ने अम्बेडकर चौक स्थित एक कोयला व्यापारी जयचंद कोसले के घर दबिश दी। जो पूर्ववर्ती सरकार में सचिवालय में सहायक ग्रेड-2 के पद पर पदस्थ थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कोसले के पुत्र द्वारा संचालित कोयला व्यवसाय में कथित अनियमितताओं की जांच की जा रही है।
डीएसपी अजितेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने तड़के सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी, टीम ने कोयला कारोबार से जुड़े वित्तीय दस्तावेज, खंगाले जा रहे है।
सरकार का सख्त रुख, कार्रवाई के और चरण संभव
राज्य सरकार ने पूर्ववर्ती कार्यकालों में हुए कथित घोटालों की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त कार्रवाई को इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि जब्त दस्तावेजों की प्रारंभिक जांच के बाद कई अन्य नाम भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।