छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : एक्सिस बैंक में करोड़ो की धोखाधड़ी, पूर्व बैंक अधिकारी और उसकी पत्नी गिरफ्तार

Fraud

डोंगरगढ़ / छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ स्थित एक्सिस बैंक (Axis Bank) में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने पूर्व बैंक अधिकारी उमेश गोरले और उसकी पत्नी उषा गोरले को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अब तक 43 खाताधारकों से शिकायतें मिल चुकी हैं और करीब ढाई करोड़ रुपये की हेराफेरी की पुष्टि हुई है। हालांकि पुलिस का मानना है कि फ्रॉड की वास्तविक रकम इससे कहीं अधिक हो सकती है।

20250803 190808 Console Crptech

पुलिस जांच में सामने आया है कि उमेश गोरले ने यह रकम अपनी मां के खाते के जरिए अन्य अकाउंट्स में ट्रांसफर की और कुछ स्थानीय लोगों की मदद से इन पैसों को रायपुर में इन्वेस्ट किया। मामले में और भी लोगों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, उमेश गोरले ने नवंबर 2022 से अप्रैल 2025 के बीच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए खाताधारकों से दस्तावेज और ओटीपी लेकर उनके नाम पर फर्जी लोन और ओवरड्राफ्ट अकाउंट खोले। फिर इन खातों से रकम निकालकर अपनी पत्नी और मां के खातों में ट्रांसफर कर दी। पत्नी उषा गोरले की भूमिका को भी गंभीर मानते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, अब तक 43 खाताधारकों की शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं। ये सभी खाताधारक अलग-अलग समय पर किसी न किसी बहाने से ठगे गए हैं। बैंक में काम करने के दौरान उमेश गोरले ने खाताधारकों का भरोसा जीतकर उनके मोबाइल पर आए ओटीपी और दस्तावेज हासिल किए और उन्हें अपनी साजिश का हिस्सा बना लिया।

एसपी और साइबर क्राइम टीम इस पूरे फर्जीवाड़े को एक संगठित आर्थिक अपराध के तौर पर देख रही है। शुरुआती जांच में ही 2.5 करोड़ से ज्यादा की रकम की हेराफेरी सामने आ चुकी है, लेकिन राशि का आंकड़ा बढ़ने की पूरी संभावना है। पुलिस अब रायपुर में किए गए निवेश, संपत्ति, और सहयोगियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि डिजिटल ट्रांजैक्शन, बैंक रिकॉर्ड और कॉल डिटेल्स की जांच की जा रही है। उमेश गोरले और उषा गोरले को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारी हो सकती है।

Related Articles

Back to top button