छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर असामाजिक तत्वों ने पहनाई जूतों की माला, ग्रामीणों में आक्रोश

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अपमान

खैरागढ़ / छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से एक बेहद निंदनीय और शर्मनाक घटना सामने आई। जहां ग्राम पंचायत अवेली में भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर अज्ञात असामाजिक तत्वों ने जूतों की माला पहना दी, जिससे पूरे गांव में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्राम कोतवाल की मदद से प्रतिमा से माला हटाई गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के अनुसार, अटल चौक के पास दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था, जिसका समापन बुधवार रात करीब 2 बजे हुआ. इसके बाद सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए. वहीं करीब 4 बजे के आसपास चौक की सभी लाइटें बंद हो गईं, जबकि बिजली विभाग का कहना है कि उन्होंने सप्लाई बंद नहीं की थी. इससे यह आशंका गहराती है कि घटना को अंधेरे का फायदा उठाकर अंजाम दिया गया।

जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और भाजपा नेता डोरेलाल साहू ने घटना को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी वरिष्ठ भाजपा नेताओं को दे दी है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर दोषियों को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर भाजपा कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे।

पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने प्रतिमा के आसपास के इलाकों की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। यह घटना सिर्फ एक मूर्ति का अपमान नहीं, बल्कि लोकतंत्र और मर्यादा के प्रतीक एक महान नेता के प्रति असम्मान का उदाहरण है, जिसे समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।

Related Articles

Back to top button