छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : रिश्वतखोर सहायक स्वास्थ्य अधीक्षक निलंबित

Chhattisgarh

गरियाबंद / छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ACB ने 19 जुलाई 2024 को संयुक्त संचालक (नर्सिंग) कार्यालय के सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। वही आज सहायक अधीक्षक स्वास्थ्य सूरज कुमार नाग को निलंबित कर दिया गया है। गरियाबंद जिले के राजिम स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्टाफ नर्स नेमिका तिवारी ने ब्यूरो के रायपुर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसने अध्ययन अवकाश की स्वीकृति के लिए जिला स्वास्थ्य कार्यालय में आवेदन दिया था।

3897365 untitled 18 copy Console Crptech

यह आवेदन संयुक्त संचालक (नर्सिंग), संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं के कार्यालय में लंबित था। फाइल को आगे बढ़ाने के लिए कार्यालय के सहायक अधीक्षक सूरज कुमार नाग ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। शिकायत के बाद, 19 जुलाई को नेमिका तिवारी को पैसे लेकर नाग के शासकीय आवास के करीब भेजा गया। जैसे ही नाग ने तिवारी से 20 हजार रुपए स्वीकार किए, ब्यूरो की टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें