छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : शक्कर कारखाना का प्रभारी चीफ इंजीनियर 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB की कार्रवाई

सूरजपुर / सूरजपुर जिले के केरता स्थित मां महामाया शक्कर कारखाने में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रभारी चीफ इंजीनियर सीआर नायक को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई संविदा कर्मचारी की शिकायत पर की गई।

जानकारी के अनुसार, कारखाने में पदस्थ संविदा कर्मचारी से चीफ इंजीनियर ने नौकरी से नहीं हटाने के एवज में एक लाख रुपए की मांग की थी। कर्मचारी ने इसकी शिकायत एसीबी से की। शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जाल बिछाया और तय योजना के तहत शुक्रवार को संविदा कर्मचारी को रिश्वत की रकम लेकर नायक के घर भेजा गया।

जैसे ही कर्मचारी ने 50 हजार रुपए चीफ इंजीनियर को दिए, मौके पर मौजूद ACB की पांच सदस्यीय टीम ने दबिश देकर नायक को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
ACB अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button