
जांजगीर-चांपा / छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांम्पा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जांजगीर थाना क्षेत्र में विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति ने खुद का नस काटकर आत्महत्या का प्रयास भी किया। घटना की सूचना मिलते ही जांजगीर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार, आज 7 सितंबर रविवार को दोपहर लगभग 01.40 बजे जगदीश देवांगन निवासी बलौदाबाजार-भाटापारा, जो शारदा मंगलम के पीछे रहता है, अपनी पत्नी की कमरे में बंद कर चाकू से गोदकर हत्या कर दी, फिर अपने हाथ का भी नस काट लिया। महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, घर का दरवाजा बंद होने पर पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, घर के अंदर पति-पत्नी बेहोशी के हालत में पड़े मिले। दोनों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई है। वहीं पति का इलाज जारी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, पुलिस मामले में सभी पहलुओं की जांच रही है।