छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : छत्तीसगढ़ में फिर कोरोना की “दस्तक”

Chhattisgarh News

रायपुर / देश के साथ-साथ प्रदेश में भी एक बार फिर कोरोना के बढ़ते केस सामने आ रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में 08 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरोना के फैलाओं को रोकने अलर्ट जारी किया गया है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। पिछले दो दिनों में कोरोना के पांच नये मामले सामने आये थे। वही प्रदेश में अभी कोरोना के 8 एक्टिव केस हैं। शनिवार को तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई है। जिसमें रायपुर, दुर्ग, सुकमा और बिलासपुर शामिल है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में 23 दिसंबर को कोरोना के 1499 सैम्पलों की जांच हुई जिसमें से प्रदेश भर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। नए मरीज को मिलाकर अब राज्य में कुल 8 कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंच गई है। रायपुर में 4, दुर्ग में 2 , सुकमा में 1 और बिलासपुर में 1 संक्रमित मरीज सक्रिय है।2023121124100001220231211241000002 Console Crptech

छत्तीसगढ़ में कोरोना केस के बढ़ते आकड़ो के मद्देनजर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक भी ली थी। इस बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, नगरीय निकाय अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अधिकारियों से कहा कि अगर आपात स्तिथि बनती है तो उस स्तिथि से निपटने के लिए पूरी तैयारी अस्पतालों में की जाए सभी अस्पतालों में दवाओं, बेड ऑक्सीजन की उपलब्धता परखी जाए। इसके साथ ही अस्पतालों में मौजूद तमाम उपकरणों को गतिशील बनाये रखने के लिए समय-समय पर मॉकड्रिल किया जाए।

 

 

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें