CHHATTISGARH NEWS : सरकारी गाड़ी में पेट्रोल के नाम पर लाखों का भ्रष्टाचार, उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय अपर संचालक निलंबित

Suspended
रायपुर / उच्च शिक्षा विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है, जिसमें सरकारी गाड़ियों के पेट्रोल के नाम पर लाखों रुपये का घोटाला किया गया। इस मामले में संलिप्त पाए जाने के बाद विभाग ने क्षेत्रीय अपर संचालक सी.एल. देवांगन को निलंबित कर दिया है। पहले ही मुख्य आरोपी बाबू आकाश श्रीवास्तव पर कार्रवाई हो चुकी है। अब इस मामले में विभाग और भी दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की तैयारी में है।
प्राथमिक जांच में सामने आया कि अपर संचालक की गाड़ी बिना चले ही छह महीने में छह लाख रुपये का पेट्रोल “खर्च” कर दिया गया। यह पूरा खेल कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 बाबू आकाश श्रीवास्तव के जरिए खेला गया। इतना ही नहीं, विभाग में चार कर्मचारियों को दस महीने तक हर माह 10-10 हजार रुपये वेतन के नाम पर निकाले गए, जबकि ये कर्मचारी कभी कार्यालय में पदस्थ ही नहीं थे। इस फर्जीवाड़े में शामिल नाम देवकुमार वर्मा, अजय टंडन, भूपेंद्र वर्मा और खिलावन जोशी हैं। इस भ्रष्टाचार में क्षेत्रीय संचालक रायपुर की भी संलिप्तता पाई गई है। प्राथमिक जांच में साढ़े 18 लाख रुपया का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है।