Panchkula Sucide News : एक ही परिवार के सात लोगों ने की आत्महत्या, कार में मिली लाशें

पंचकुला / हरियाणा के पंचकूला से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक ही परिवार के सात लोगों ने सामूहिक रूप से आत्महत्या कर ली। सभी शव एक कार के अंदर संदिग्ध हालात में पाए गए। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सभी ने ज़हर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त की।
पुलिस के अनुसार, यह परिवार मूल रूप से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून का रहने वाला बताया जा रहा है। गाड़ी में मिले दस्तावेज़ और पहचान पत्र से मृतकों की पहचान प्रवीन मित्तल और उसके पिता देशराज मित्तल और उनके परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
मौके पर पहुंचे जांच अधिकारियों ने बताया कि कार का अंदरूनी हिस्सा पूरी तरह बंद था और खिड़कियां भी ढकी हुई थीं। गाड़ी से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें परिवार ने अपनी आत्महत्या की वजह कर्ज़ और लगातार बिगड़ती आर्थिक स्थिति को बताया है।
परिवार के मुखिया, जो कि एक व्यवसाय चलाते थे, नोट में लिखा कि पिछले कुछ वर्षों से व्यापार में घाटा हो रहा था और ऊपर से लगातार बढ़ते कर्ज़ ने मानसिक तनाव को असहनीय बना दिया था। उन्होंने लिखा कि हर रास्ता बंद हो गया था… अब जीने की हिम्मत नहीं बची…!
सभी सातों शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शव गृह में रखवाया गया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।