
रायपुर / छत्तीसगढ़ के नये शिक्षा मंत्री ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान बड़ी कार्रवाई की है। रामानुजगंज-बलरामपुर के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) डी.एन. मिश्रा को शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।
आरोप है कि वर्ष 2025-26 में निःशुल्क गणवेश वितरण योजना के अंतर्गत छात्रों की संख्या की गलत जानकारी दी गई, जिसके कारण वितरण के बाद भारी मात्रा में गणवेश बच गए। इससे शासन पर अनावश्यक व्यय भार पड़ा और रख-रखाव नहीं हो पाने की स्थिति में गणवेश के खराब या अनुपयोगी हो जाने की संभावना उत्पन्न हो गई।
जारी आदेश के अनुसार डी. एन. मिश्रा के स्थान पर सूरजपुर जिले के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। निलंबन अवधि में डी.एन. मिश्रा का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग सरगुजा (अम्बिकापुर) नियत किया गया है. निलंबन काल में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।