CHHATTISGARH NEWS : हेल्थ चेकप के बहाने छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाला डॉक्टर कुलदीप आंनद गिरफ्तार
Chhattisgarh
धमतरी / आत्मानंद स्कूल में स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे डॉक्टर की नियत स्कूली छात्राओं को देखकर बिगड़ गई और हेल्त चेकप के नाम पर वह उनसे छेड़छाड़ करने लगा। इसकी शिकायत जैसी ही बच्चियों ने शिक्षकों से की स्कूल में हड़कंप मच गया। फ़ौरन जांच शिविर बंद कराते हुए आरोपी डॉक्टर की शिकायत सीएमएचओ और डीईओ से की गई थी। शिकायत पर एक्शन लेते हुए सीएचएमओ यूएल कोशिश ने तुरंत ही जांच के आदेश दे दिए थे।
बता दे कि दूसरे दिन कार्रवाई करते हुए आरोपी डॉक्टर कुलदीप आंनद को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। धमतरी जिले के एसपी आञ्जनेय वार्ष्णेय ने इसकी जानकारी दी हैं। उन्होंने बताया हैं कि डॉक्टर के खिलाफ लगाए गए आरोपों की पुष्टि होते ही मामला उसके खिलाफ थाने में भादवि की धारा 75- 1,25 ,8 पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कर दिया गया।
दरअसल धमतरी जिले के हटकेश्वर इलाके में स्थित आत्मानंद स्कूल में पिछले दिनों चिरायु स्वास्थ्य टीम के द्वारा हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया था। डॉक्टर्स की टीम को कुलदीप आनंद नाम का डॉक्टर लीड कर रहा था। वह सभी बच्चों की जांच कर रहा था इसी बीच कक्षा 12वीं की कुछ छात्राओं ने शिकायत किया कि डॉ कुलदीप जांच के नाम पर उन्हें गलत तरीके से छू रहा है। मामले के संज्ञान में आते ही स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। फ़ौरन जांच शिविर को बंद कराया गया और आरोपी डॉक्टर की शिकायत उच्चस्तरीय अफसरों से की गई।