छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : DSP की पत्नी ने नीली बत्ती लगी गाड़ी के बोनट पर काटा केक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

अंबिकापुर / सोशल मीडिया में वायरल हुए नीली बत्ती वाली कार की बोनट पर केक काटने के वीडियो ने पुलिस महकमे को भी हरकत में ला दिया है। अब इस मामले में अंबिकापुर की गांधी नगर पुलिस ने औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज कर ली है।

दरअसल, बीते दिनों बलरामपुर जिले में पदस्थ डीएसपी तस्लीम आरिफ की पत्नी का जन्मदिन था। इस अवसर पर DSP की पत्नी ने नीली बत्ती लगी हुई महिंद्रा XUV700 कार की बोनट पर बैठकर केक काटा था। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इसे कानून का उल्लंघन बताया। जानकारी के अनुसार जिस गाड़ी का उपयोग किया गया है वह DSP तस्लीम की निजी गाड़ी है और फिलहाल वे 12वीं बटालियन में पदस्थ है।

वायरल वीडियो की पुष्टि होने पर अंबिकापुर के गांधीनगर थाना में वाहन चालक के खिलाफ धारा 281 BNS, 184 और 177 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि चालक ने दरवाजे, सनरूफ और बोनट पर लोगों को बैठाकर वाहन चलाया, जिससे यह कृत्य लापरवाही व खतरनाक ड्राइविंग की श्रेणी में आता है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वाहन का दुरुपयोग करने वाली DSP की पत्नी और अन्य लोगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई अब तक सामने नहीं आई है।

पुलिस विभाग का कहना है कि कानून सबके लिए समान है और चाहे कोई अधिकारी हो या उनके परिजन नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले को लेकर जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button