छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : 23 किसानों के खाते से 1 करोड़ 84 लाख रुपये का गबन, HDFC Bank मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज

Chhattisgarh

धमतरी / छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां कुरूद थाना क्षेत्र में एचडीएफसी (HDFC) बैंक के खाताधारक 23 किसानों के अकाउंट से 1 करोड़ 84 लाख रुपये गबन मामले में पुलिस ने बैंक प्रबंधन की शिकायत पर मैनेजर के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया है।

image 2024 05 11T115037.658 768x432 1 Console Crptech

पुलिस ने बताया कि कुरूद के बाईपास रोड के पास स्थित HDFC बैंक संचालित है। जिसका मैनेजर श्रीकांत टेनेटि ने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मिलकर करीब 23 खाताधारक किसानों से उनके क्रेडिट कार्ड, ऋण पुस्तिका, समेत अन्य माध्यमों से विभिन्न तरह के लोन देने के नाम पर उनके खाते से पैसा निकाल लिए। ऑनलाइन रुपये निकालने की शिकायत खाता धारकों ने बैंक से की थी। जिसके बाद 8 मई को बैंक प्रबंधन ने कुरुद थाना में आवेदन दिया।

एडिशनल एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि HDFC बैंक गबन मामले में पुलिस ने बैंक मैनेजर श्रीकांत टेनेटि और कर्मचारी तेजेन्द्र पिता कुंजबिहारी साहू ग्राम डाही के खिलाफ धारा 406, 409, 420, 267, 467, 468 और 120 बी भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बैंक मैनेजर ने किसानों को क्रेडिट कार्ड, ऋण पुस्तिका के लिए खाते से पैसे ट्रांसफर करते थे। मोबाइल और चेक के माध्यम से रुपये निकाल लेते थे।

 

अब तक 23 पीड़ितों का शिकायत मिला है और भी आवेदन मिल सकते हैं। आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें