CHHATTISGARH NEWS : प्रधान आरक्षक की धमकी से परेशान किसान ने की आत्महत्या

ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
बेमेतरा / छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से आत्महत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद उग्र गांव वाले उसके शव के साथ अस्पताल पहुंचे और पीएम के पहले थाना में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। कुमार साहू को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए परिजनों और साहू समाज के लोगों ने कहा कि उसे प्रताडि़त किया गया। उससे थाना में जांच अधिकारी ने 25 हजार नगदी एवं दो क्विंटल अरहर की मांग की गई। तरह-तरह की धमकी दी गई, जिससे वह यह कदम उठाने मजबूर हुआ। यह पूरा मामला बेमेतरा जिले ग्राम नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नेवसा का है।
ग्राम नेवसा के लोगों ने थाना में जो लिखित आवेदन दिया है उसमें लिखा है कि मृतक कुमार साहू पिता रुंगू राम साहू एक किसान था। उसके द्वारा वर्ष 2023-24 में गांव के अन्य किसानों की तरह जित्तू साहू पिता खम्हन साहू के पास धान विक्रय किया गया था। उसी की राशि मांगने 14 मार्च को जित्तू साहू के घर गया था। जिस पर जित्तू साहू एवं उनके परिवार के सदस्य उसे घर के अंदर ले जाकर अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट किए। उसके बाद उल्टे कुमार साहू के खिलाफ छेड़छाड़, चोरी की झूठी शिकायत कर दिए।
इस शिकायत पर नवागढ़ थाना के प्रधान आरक्षक प्रकाश राजपूत ने कुमार साहू से 25 हजार रूपए और दो क्विंटल अरहर की मांग किया जिसे नहीं देने पर उसे परेशान किया, जबकि मृतक ने धान की राशि दिलाने के संबंध में थाना में आवेदन दिया गया जिसे नहीं सुना गया। ग्रामवासियों ने अपने आवेदन में मृतक को परेशान करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं।