छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

कोंडागांव / छत्तीसगढ़ के कोंडगांव जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां केशकाल थाने में पदस्थ महिला आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के घर में उसकी लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली है। इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, केशकाल थाने में पदस्थ महिला आरक्षक (बस्तर फाइटर) ने आत्महत्या कर ली। मृतिका के पिता अन्य जिला में प्रधान आरक्षक पद पर पदस्थ है। महिला आरक्षक की लाश उसके हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के घर पर फांसी पर लटकी मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बीती रात काफी देर तक आवाज देने भी दरवाजा नहीं खोलने पर केशकाल पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया, अंदर देखा तो महिला आरक्षक की लाश फांसी के फंदे पर लटकी मिली। शव को निचे उतरवाया गया, जिसके बाद पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेज दिया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मोहल्ले के लोगों और सहकर्मियों से पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या की वजह सामने आ सके। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी भी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Related Articles

Back to top button