BILASPUR CRIME NEWS : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर करवाई पति की हत्या, 4 लाख में दी सुपारी, 5 आरोपी गिरफ्तार

अंधे कत्ल का खुलासा
बिलासपुर / बिलासपुर पुलिस ने तोरवा थाना क्षेत्र में हुए एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में सफलता हासिल की है। मृतक की पत्नी ही उसकी हत्या की मास्टरमाइंड निकली, पुलिस ने बताया कि पत्नी ने पति की हत्या कराने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसके तीन दोस्तों को 4 लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर कर लिया है।
बिलासपुर एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि 13 सितंबर की दोपहर ढेका बायपास नेशनल हाईवे पर सड़क के पास एक युवक की लाश मिली थी. उसका गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना का केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी। पिछले दो दिन से तोरवा पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी हुई थी. इस बीच पुलिस ने मृतक की पहचान देवेंद्र बनर्जी पिता संतोष बनर्जी ग्राम दुलदुला सिमगा भाटापारा जिला बलौदाबाजार के रूप में की. पुलिस को यह भी पता चला कि उसकी पत्नी नैना उर्फ अंजली धृतलहरे उसे छोड़कर चार बच्चों के साथ अपने मायके पामगढ़ में रह रही है। घटना के बाद तोरवा पुलिस ने दबिश देकर मृतक की पत्नी अंजलि घृतलहरे को हिरासत में लिया और पूछताछ की. महिला से कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गई और उसने और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी अंजलि घृतलहरे ने बताया कि मृतक देवेंद्र बनर्जी उसका ही पति था। मृतक की पत्नी अंजली घृतलहरे उर्फ नैना का दीपक महिलेश्वर से अवैध संबंध था। मृतक देवेंद्र बनर्जी अक्सर अपनी पत्नी के साथ इस बात को लेकर झगड़ा करता था। इस प्रताड़ना से तंग आकर अंजली ने अपने प्रेमी दीपक के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची थी।
4 लाख में दी थी पति को मारने की सुपारी
मृतक की पत्नी नैना उर्फ अंजलि घृतलहरे ने पुलिस को बताया कि उसने अपने आशिक दीपक महिलेश्वर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की योजना बनाई और 4 लाख रुपए की सुपारी दी। योजना के अनुसार, दीपक महिलेश्वर ने अपने दोस्तों विक्की लहरे, अनिल रजक और अपने भाई कमल महिलेश्वर के साथ मिलकर सर्जिकल ब्लेड का उपयोग करके हत्या की घटना को अंजाम दिया और लाश को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।