CHHATTISGARH NEWS : पटरी से उतरी मालगाड़ी, आवागमन बाधित, यात्री हुए परेशान
Chhattisgarh News
बालोद / जिले के दल्लीराजहरा रेल्वे स्टेशन के पास देर रात एक मालगाड़ी की इंजन पटरी से उतर गई। इस हादसे से कोई जनहानि नहीं हुई है। लेकिन यातायात प्रभावित होने की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों का दल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। जिसके बाद यातायात बहाल करने के लिए सुधार कार्य शुरू कर दी गई।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी ले जाने वाली इंजन पटरी से डिरेल हो गई। इससे ट्रेक क्रमांक 1,2,3 प्रभावित हुई। इंजन के पटरी से उतरने से आज सुबह अंतागढ़ से दुर्ग जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि, मांईस से आयरन और लौह अयस्क परिवहन करने वाली मालगाड़ी का इंजन देर रात 1:30 बजे पटरी से उतर गया। घटना का कारण स्टेशन मास्टर के रेलवे सिगनल देने में तकनीकी खामी बताया जा रहा है। घटना की वजह से रेल लाइन में आवागमन प्रभावित हुआ है। रेलवे विभाग का पूरा अमला रेल आवागमन को सुलभ करने में जुटा हुआ है, रेलवे प्रशासन की लापरवाही का 15 दिन के भीतर यह दूसरा मामला है। इसकी जांच की जा रही है।