छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग का बाबू गिरफ्तार, ACB की कार्रवाई

Chhattisgarh

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्टाफ नर्स से रिश्वत लेते स्वास्थ्य विभाग का बाबू गिरफ्तार हुआ है। यह कार्रवाई एसीबीकी टीम ने की है। गिरफ्तार क्लर्क का नाम सूरज नाग बताया जा रहा है। स्टाफ नर्स से 2 साल के अध्यन्न अवकाश के एवज में 20 हजार की रिश्वत की मांग की थी।

जानकारी के मुताबिक राजेंद्र नगर विजेता कॉम्प्लेक्स स्थित घर से क्लर्क सूरज नाग की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के बाद राज्य की जांच एजेंसी एसीबी और ईओडब्ल्यू एक्शन मोड में है। लगातार रिश्वतखोर पर शिकंजा कस रही है। एसडीएम, तहसीलदार से लेकर टीआई अब तक जद में आ गए है। ये सभी फ़िलहाल जेल में बंद है। वर्तमान में आईपीएस अमरेश मिश्रा ये जांच एजेंसी के चीफ है। एक शिकायत पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें