CHHATTISGARH NEWS : रिमोट छीनने पर पति ने मारा तमाचा, नवविवाहिता ने वीडियो बनाकर की आत्महत्या

आत्महत्या से पहले रोते हुए बनाया वीडियो, पति पर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना का आरोप
रायपुर / राजधानी रायपुर में एक नवविवाहिता की आत्महत्या ने सनसनी फैला दी है। मृतका ने फांसी लगाने से पहले रोते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने पति और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोराभाठा का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतका मंजूषा गोस्वामी की शादी कुछ ही समय पहले आशीष गोस्वामी से हुई थी। मंगलवार को दोनों के बीच मामूली विवाद हुआ, जिसके बाद घटना ने दुखद रूप ले लिया। बताया जा रहा है कि आशीष टीवी देख रहा था, तभी मंजूषा ने उसके हाथ से रिमोट छीन लिया, जिससे नाराज होकर पति ने उसका मोबाइल छीन लिया और नीचे चला गया।
नीचे दोनों के बीच फिर बहस और झगड़ा हुआ। इसी दौरान पति आशीष ने अपने पिता और मां के सामने मंजूषा को थप्पड़ मार दिया। इससे आहत होकर मंजूषा रोती हुई अपने कमरे में चली गई। कुछ देर बाद उसने दरवाज़ा बंद कर वीडियो रिकॉर्ड किया, फिर अपने हाथ की नस काटी और साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली। जब काफी देर तक दरवाज़ा नहीं खुला, तो परिवार ने तोड़कर अंदर देखा, जहाँ मंजूषा की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली।
सूचना मिलते ही डीडी नगर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पति आशीष गोस्वामी और ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।





