रायपुर

CHHATTISGARH NEWS : रायपुर के ज्वेलर्स समेत इन ठिकानों पर आयकर विभाग का पड़ा छापा

Chhattisgarh News

रायपुर / छत्तीसगढ़ में लगातार आयकर विभाग (Income Tax) की छापेमार कार्रवाई जारी है। वहीं एक बार फिर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है आईटी की टीम ने राजधानी रायपुर में कारोबारियों के ठिकानों में छापा मारा है आईटी की दबिश से कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने रायपुर में होलसेल कॉस्मेटिक्स और आर्टिफिशियल ज्वेलरी कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा जहां बुधवार रात बंजारी रोड पर स्थित KT कॉम्प्लेक्स में संतोष ज्वेलरी और राहुल ट्रेडर्स पर आईटी की टीम छापेमारी की है।images 88 Console Crptechजानकारी के मुताबिक 3 गाड़ियों में सवार होकर आईटी के अफसर पहुंचे थे। जहां कारोबारी की टैक्स रसीद और दुकान में लेन देन की जांच की गई। संतोष ज्वेलर्स और राहुल ट्रेडर्स में ज्यादा तर काम कच्चे बिल पर होते थे। आईटी की टीम ने लेन देन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की है।  फिलहाल इन ठिकानों में तड़के से आईटी की कार्रवाई जारी है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें