CHHATTISGARH NEWS : ITI के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मां पापा
Chhattisgarh News
भिलाई / दुर्ग जिले के भिलाई में रूंगटा कॉलेज में आई टीआई के स्टूडेंट द्वारा शुक्रवार शाम फांसी लगाकरआत्महत्या करने की खबर है। शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें उसने लिखा है –सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ करना। छात्र दुर्ग के डोड़की गांव का निवासी था। छात्र कॉलेज के पास प्राइवेट हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था।
मामले की जानकारी मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर परिजनों को मामले की जानकारी दी पुलिस के अनुसार डोड़की ग्राम निवासी निखिल वर्मा 19 वर्ष रूंगटा कॉलेज में I I T प्रथम वर्ष का छात्र था। उसके साथियों के अनुसार वह काफी अंतर्मुखी प्रवृति का था।
बेटे की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है। फिलहाल छात्र ने किस वजह से फांसी लगाई है यह कारण अभी अज्ञात है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।