छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : ITI के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा सॉरी मां पापा

Chhattisgarh News

भिलाई /  दुर्ग जिले के भिलाई में रूंगटा कॉलेज में आई टीआई के स्टूडेंट द्वारा शुक्रवार शाम फांसी लगाकरआत्महत्या करने की खबर है। शव के पास से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है। जिसमें उसने लिखा है –सॉरी मम्मी पापा मुझे माफ करना। छात्र दुर्ग के डोड़की गांव का निवासी था। छात्र कॉलेज के पास प्राइवेट हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था।

मामले की जानकारी मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर परिजनों को मामले की जानकारी दी पुलिस के अनुसार डोड़की ग्राम निवासी निखिल वर्मा 19 वर्ष  रूंगटा कॉलेज में I I T प्रथम वर्ष का छात्र था। उसके साथियों के अनुसार वह काफी अंतर्मुखी प्रवृति का था।

e75040057fe9f3d8bc0c9cf25cf54979 Console Crptech

बेटे की मौत की खबर से परिवार में मातम पसर गया है। फिलहाल छात्र ने किस वजह से फांसी लगाई है यह कारण अभी अज्ञात है। वहीं पुलिस  मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें