CHHATTISGARH NEWS : स्कूल जाने के लिए निकली महिला टीचर का अपहरण, फोटो भेजकर मांगी 5 लाख की फिरौती, जांच में जुटी पुलिस

स्कूल जाते वक्त ऑटो से किडनैप — परिजनों में दहशत — क्षेत्र में सनसनी
दुर्ग / छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला शिक्षिका के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। स्कूल जाते समय रास्ते से महिला को किडनैप कर लिया गया। आरोपी ने महिला को पेड़ से बांधकर उसकी फोटो खींची और महिला के मोबाइल से ही उसके पति के फोन पर भेजकर 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग की है। तस्वीर देखकर परिजनों में दहशत फैल गई है। पूरा मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
ऑटो से स्कूल जाते समय हुई किडनैपिंग
जानकारी के अनुसार अपहृत शिक्षिका का नाम राधा साहू (43) है, जो भिलाई सेक्टर-8 स्थित मूक-बधिर बच्चों के स्कूल में पढ़ाती हैं। शुक्रवार सुबह रोज की तरह वह अपने घर कैंप-1 से ऑटो लेकर स्कूल के लिए निकली थीं। पति मुकेश साहू के अनुसार, राधा आज अपने स्कूल नहीं पहुंचीं। स्कूल प्रबंधन की ओर से फोन आने पर परिवार को शक हुआ। इसके बाद मुकेश ने पत्नी की खोजबीन शुरू की। तभी राधा के मोबाइल से ही पति के फोन पर कॉल आया।
किडनैपर ने फोटो भेजकर कहा— 5 लाख दोगे तभी छोड़ेंगे।
किडनैपर ने फोन पर बताया कि उसने महिला का अपहरण कर लिया है। उसने मोबाइल से महिला की पेड़ से बंधी तस्वीर लेकर पति को भेजी और कहा 5 लाख रुपए दो, तभी पत्नी को छोड़ेंगे। तस्वीर देखकर पति व परिजन घबरा गए और तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस अधिकारी थाने पहुंचे, जांच जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी छावनी थाना पहुंच गए। परिजनों से पूछताछ की जा रही है और महिला के आखिरी लोकेशन की जांच की जा रही है।
छावनी सीएसपी अभिषेक झा ने बताया कि महिला टीचर की किडनैपिंग की शिकायत मिली है। जांच जारी है और कई बिंदुओं पर काम किया जा रहा है। फिलहाल महिला का कोई सुराग नहीं मिला है। जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा।





