छत्तीसगढ़

CHHATTISGARH NEWS : राजधानी में गोलीकांड का मुख्य शूटर पंजाब से गिरफ्तार, रायपुर लेकर पहुंची पुलिस

Chhattisgarh

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा इलाके में हुए गोलीकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर पुलिस की टीम ने मुख्य शूटर सागर उर्फ टाइटल (21 वर्ष) को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार किया है। वहीं उसका साथी अब भी फरार है। आरोपी को क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर रायपुर पहुंची है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। इस पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है, जिससे अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

WhatsApp Image 2024 08 21 at 1.52.43 PM 1 Console Crptech

इससे पहले अमन साहू गैंग के पंजाब से अमनदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। अमनदीप का झारखंड के अमन साहू गैंग से भी कनेक्शन है।

मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी हैंडलर अमनदीप ने ही शूटरों के लिए बाइक और पैसों का इंतजाम किया था। 13 जुलाई को दिन दहाड़े पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर बाइक सवार शूटरों ने फायरिंग की थी। पीआरए ग्रुप ने रोड निर्माण के लिए झारखंड में 810 करोड़ का ठेका लिया है। उसकी रंगदारी वसूलने की लिए गोली कांड करवाया गया था।

image 2024 08 21T134227.933 768x432 1 Console Crptech

बता दें तेलीबांधा थाने के पास स्थित कंट्रक्शन कंपनी पीआरए ग्रुप के ऑफिस के बाहर 13 जुलाई को करीब 11 बजे पल्सर बाइक सवार दो शूटरों ने दफ्तर के बाहर पार्किंग एरिया में फायरिंग की वहीं फायरिंग की आवाज सुनकर कार में बैठे कारोबारी के ड्राइवर और कर्मचारी घबरा गए और जान बचाकर ऑफिस के अंदर भागे। फायरिंग की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मियों ने भी जवाबी फायरिंग में 2 से 3 राउंड गोली चलाई। घटना के बाद नकाबपोश शूटर्स मौके से फरार हो गए जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने पुलिस ने पूरे शहर में नाकेबंदी की वहीं गोली चलाने वाले युवकों की बाइक JH 01 DL 4692 को तेलीबांधा क्षेत्र से बरामद किया गया।

गोलीकांड मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने झारखंड और पंजाब में स्पेशल टीम गठित कर कार्रवाई की इस कार्रवाई में पुलिस ने दोनों राज्यों से अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button
शिल्पा शेट्टी ने कही कुछ अनकही बातें